उत्तराखंड:आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, पीड़ितों को दिया भरोसा

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाबौं विकासखंड के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों सैंजी, बांकुड़ा, नौठा बाजार और बुरांसी में जाकर जमीनी हकीकत का जायजा लिया।
आपदा से जान-माल के भारी नुकसान को देखते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों को पूरी संवेदना के साथ ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में सभी पीड़ितों के साथ खड़ी है और जरूरी राहत एवं पुनर्वास के काम तेजी से किए जा रहे हैं।
डॉ. रावत ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से आवासीय भवन, दुकानें और गौशालाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई घर और दुकानें मलबे में दब गई हैं। इलाके की सड़कें, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था और संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इन सभी सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाएं तुरंत सुनिश्चित की जा रही हैं। पीड़ितों के विस्थापन और पुनर्वास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष समिति के गठन की जानकारी दी। यह समिति नुकसान का पूरा आकलन करके शासन को रिपोर्ट भेजेगी ताकि मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।
भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए डॉ. रावत ने बताया कि इस क्षेत्र का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान से कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के विद्यालयों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए।
डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री धामी की सराहना करते हुए कहा कि वे उत्तरकाशी में अपनी जिम्मेदारियां निभाने के बाद सीधे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे और पीड़ितों का दर्द साझा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में क्षेत्रवासियों के साथ मजबूती से खड़ी है।
इस मौके पर आपदा प्रभावितों को राज्य आपदा मोचन निधि और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सैंजी गांव के 15 परिवारों को जिनके घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, प्रत्येक को 1.30 लाख रुपये का चेक दिया गया।
बुरांसी गांव में आपदा में जान गंवाने वाली महिलाओं आशादेवी और विमला देवी के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इसके अलावा केशर सिंह को उनके पूरी तरह क्षतिग्रस्त आवासीय भवन के लिए 1.30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई।
इस दौरे में जिलाधिकारी पौड़ी स्वाती भदौरिया, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।