
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित आईएसबीटी बस अड्डे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें परमिट शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं। इन बसों की मनमानी से न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, लगभग 30 प्रतिशत यूपी रोडवेज बसें निर्धारित नियमों की अनदेखी करते हुए देहरादून में प्रवेश कर रही हैं। इनमें से कई बसें न तो उचित परमिट रूट पर चल रही हैं और न ही वैध टिकटिंग प्रणाली का पालन कर रही हैं। कई बार तो ये बसें अवैध रूप से सवारियां चढ़ाने और उतारने का कार्य भी कर रही हैं।
आरटीओ प्रवर्तन टीम की कार्रवाई फिलहाल बेअसर नजर आ रही है। नियमित जांच के बावजूद बस संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कई बसें बिना अनुमत पार्किंग स्लॉट के ही आईएसबीटी परिसर में घंटों खड़ी रहती हैं, जिससे ट्रैफिक और संचालन में अव्यवस्था पैदा हो रही है।
स्थानीय परिवहन कर्मियों ने बताया कि जब वे यूपी परिवहन बसों के चालकों से नियमों के पालन की बात करते हैं, तो चालक विवाद और झगड़े पर उतर आते हैं। इस कारण से उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक और परिचालक भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने संबंधित आरटीओ को रिपोर्ट सौंप दी है और डग्गामार बसों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हैं।