उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: नए साल में प्रदेश की प्रगति पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच संवाद

लोक भवन में हुई मुलाकात, विकास और जनकल्याण पर हुई चर्चा

देहरादून | 2 जनवरी 2026: नव वर्ष 2026 के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लोक भवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से भेंट कर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई दी।

मुलाकात के दौरान प्रदेश के समग्र विकास, जनकल्याण, सुशासन और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुआ। राज्यपाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि सभी के समन्वित प्रयासों से वर्ष 2026 में उत्तराखंड प्रगति और जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी राज्यपाल से भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, आईटीबीपी के अधिकारी तथा लोक भवन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर नए साल की बधाई दी।

राज्यपाल ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए सभी को समर्पण, समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा, ताकि उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!