
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही आहूत किया जाएगा।
बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तिथि और स्थान तय करने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लेते हुए बजट सत्र को गैरसैंण में आयोजित करने की पुष्टि कर दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र के आयोजन को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा स्तर पर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि सत्र का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।
गौरतलब है कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा प्राप्त है और यहां बजट सत्र का आयोजन क्षेत्रीय संतुलन और पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
अब जल्द ही बजट सत्र की तिथि की औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।