उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड: सीएम धामी ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, सामरिक महत्व की मांगें रखीं;

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सामरिक आवश्यकताओं, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से संबंधित मांगें विस्तृत रूप से रखीं।

एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को देहरादून में रखने का अनुरोध

सीएम धामी ने रक्षा मंत्री को बताया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह यूनिट स्थानांतरण के बिना निरंतर कार्य कर रही है और इसके देहरादून में बने रहने से राज्य की सामरिक जरूरतों और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है।

मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि ऑडिट ब्रांच को भविष्य में भी यथावत देहरादून में ही संचालित रखा जाए।

नंदा राजजात यात्रा के मुख्य रूट को लोनिवि के पास रखने की मांग

मुख्यमंत्री ने नंदा राजजात यात्रा को उत्तराखंड की आस्था और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा बताते हुए इसके मुख्य रूट के रख-रखाव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आग्रह किया कि यह जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के पास ही बनी रहे, ताकि यात्रा मार्ग का नियमित रखरखाव, मरम्मत और आवश्यक सुविधाओं का विकास समयबद्ध तरीके से हो सके।

उन्होंने कहा कि नंदा राजजात यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रदेश में आते हैं, इसलिए मार्ग का सुव्यवस्थित प्रबंधन राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य मुद्दों पर भी चर्चा

मुलाकात में मुख्यमंत्री धामी ने चीन और नेपाल सीमाओं से लगते संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क, संचार और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सीमांत जिलों में मजबूत बुनियादी ढांचा सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि स्थानीय जनता की आवश्यकताओं के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मुद्दों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button