INDIA
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 282 अंक मजबूत

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। पिछले हफ्ते की शानदार बढ़त के बाद, बीएसई सेंसेक्स ने 500 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ बाजार खुलते ही तेजी पकड़ी और दोपहर तक यह 1000 अंकों से ज्यादा उछल गया।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 ने भी शानदार शुरुआत की, 150 अंकों की बढ़त के साथ खुलने के बाद इसमें 282 अंकों की मजबूती देखने को मिली।
इस तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आरवीएनएल और आईआरईडीए जैसी कंपनियों के शेयरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 76,905.51 की तुलना में मजबूती दिखाते हुए 77,456.27 के स्तर पर ओपनिंग की और कुछ ही समय में 77,498.29 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के दौरान बाजार की तेजी लगातार बनी रही।