
देहरादून: उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों से जुड़ा एक अहम फैसला सामने आया है। बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन आने वाले सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले को औपचारिक रूप देने के लिए समिति की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
बीकेटीसी के अनुसार यह निर्णय बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के साथ-साथ मंदिर समिति के अधीन अन्य सभी मंदिरों पर भी लागू होगा। समिति का कहना है कि यह कदम देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक मर्यादाओं की रक्षा के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि केदारखंड से लेकर मानसखंड तक स्थापित मंदिर श्रृंखला में परंपरागत रूप से गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक रही है। उनका कहना है कि पूर्व में कुछ समय के दौरान इन परंपराओं का पालन पूरी तरह नहीं हो पाया, जिसके चलते अब नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में श्रीगंगा सभा द्वारा हर की पैड़ी समेत कई घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को निषिद्ध करने का निर्णय लिया गया था। अब बीकेटीसी के इस फैसले को उसी क्रम में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
मंदिर समिति का कहना है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रवेश संबंधी नियमों को स्पष्ट रूप से लागू किया जाएगा, ताकि परंपराओं का विधिवत पालन सुनिश्चित किया जा सके।