उत्तराखंडराजनीति

CEO पुरुषोत्तम का Excise महकमे को फरमान,`लोकसभा चुनाव तक अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करें-ESMS Portal पर रिपोर्ट रोज Upload की जाए’

देहरादून

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) डॉ.BVRC पुरूषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में आबकारी विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगाने और कार्रवाई की रिपोर्ट रोज ESMS पोर्टल पर Upload करने की हिदायत दी.

CEO डॉ BVRC पुरुषोत्तम और Excise Commissioner प्रशांत आर्य (बाएँ)

उन्होंने आबकारी आयुक्त डॉ. प्रशांत आर्य को शराब की बिक्री और बरामदगी की निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। चेकपोस्ट में निगरानी के लिए CCTV लगाए जाने के निर्देश दिए.Daily Action Report CEO ऑफिस को देने और Election Seizor Management System (ESMS) के निर्देश भी दिए.

CEO पुरुषोत्तम ने ये निर्देश भी दिए कि शराब की दुकानों में पिछले 2 सालों से प्रतिदिन की बिक्री का विश्लेषण कर अचानक शराब की बिक्री में आई तेजी की निगरानी की जाए। आबकारी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 2-3 दिनों में पूर्ण कराए जाने के सख़्त निर्देश दिए।

उन्होंने वाहनों की ट्रेसिंग सुनिश्चित करने और पुलिस विभाग के साथ लगातार सहयोग करने के निर्देश आबकारी अफसरों को दिए.इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य  निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button