उत्तराखंड
उत्तरायणी मेले को भव्य रूप से मनाएगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून।
मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मकर संक्रांति पर आयोजित उत्तरायणी मेला भव्य रूप से मनाया जाएगा । राज्य में विंटर टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार इस मेले को विस्तारित रूप देकर स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार देने के साथ-साथ प्रवासी पर्यटकों, राज्य,राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करने के प्रयास में है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश सूचना विभाग को भी प्राप्त हो चुके हैं और 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे मेले के लिए सभी तैयारियां भव्य स्तर पर की जाएंगी ।