उत्तराखंड: पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार, सभी याचिकाओं पर सुनवाई कल

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी अंतरिम रोक को फिलहाल बरकरार रखा है। इस मामले पर अब अगली सुनवाई बुधवार दोपहर को होगी, जिसमें स्टे वेकेशन सहित अन्य संबंधित याचिकाओं पर भी विचार किया जाएगा।
मंगलवार को राज्य सरकार ने मामले को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष मेंशन किया। इस पर खंडपीठ ने सभी संबंधित याचिकाओं को आपस में क्लब करते हुए कल सुनवाई के लिए समय तय कर दिया है।
यह मामला राज्य में पंचायत चुनावों के संचालन, परिसीमन और अन्य कानूनी पहलुओं से जुड़ा हुआ है, जिस पर विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा आपत्ति जताई गई है। उच्च न्यायालय अब इन सभी पहलुओं की एक साथ समीक्षा करेगा।
क्या है मामला
राज्य में पंचायत चुनावों को लेकर विभिन्न याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें चुनाव प्रक्रिया, परिसीमन में खामियां और आरक्षण को लेकर सवाल उठाए गए हैं। उच्च न्यायालय ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पहले ही चुनाव प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी थी।अब बुधवार को न्यायालय यह तय करेगा कि इस रोक को आगे भी जारी रखा जाए या चुनाव प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाए।
.