
देवभूमि उत्तराखंड के सुपुत्र और विश्वप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सच्ची सफलता वही है जो अपने समाज और अपनी मिट्टी के लिए समर्पित हो।
जुबिन ने हाल ही में अपने नए म्यूजिक लेबल “Himalayan Pulse” का भव्य शुभारंभ किया — एक ऐसा मंच जो विशेष रूप से उत्तराखंड और सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र के कलाकारों को समर्पित है। इस लेबल का उद्देश्य गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषा के कलाकारों को मंच प्रदान कर पहाड़ की प्रतिभा को नई उड़ान देना है।
“Himalayan Pulse” के तहत पहला गीत गढ़वाली लोक गायक सौरभ मैठाणी की आवाज़ में ‘मैं सच्ची बोन्नू छौऊ’ लॉन्च किया गया है। इस गीत में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय सिलोड़ी और अभिनेत्री रूचि रावत ने शानदार अभिनय किया है।
इस पहल के माध्यम से जुबिन नौटियाल ने यह सशक्त संदेश दिया है कि अब पहाड़ की प्रतिभा को पहाड़ों में ही पंख मिलेंगे। जुबिन ने कहा, “इस पहाड़ के लिए कुछ भी करूँ कम है। ये मेरी मातृभूमि है, मेरे संगीत की जड़ें यहीं से निकली हैं।”
उन्होंने बताया कि “Himalayan Pulse” केवल एक म्यूजिक लेबल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — जो उत्तराखंड की संस्कृति, बोली-बानी और लोकसंगीत को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह मंच उन स्थानीय कलाकारों, गायकों, गीतकारों और संगीतकारों के लिए सुनहरा अवसर बनेगा, जो लंबे समय से पहचान की तलाश में थे।
जुबिन के पिता और भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने कहा कि जुबिन हमेशा उत्तराखंड को कुछ न कुछ लौटाने की कोशिश करते हैं, और अब वे स्थानीय कलाकारों को मंच देकर प्रदेश की लोक संस्कृति और बोली-भाषा को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का कार्य करेंगे।
यह पहल न केवल उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करेगी, बल्कि उन्हें अपने हुनर को दुनिया तक पहुँचाने का रास्ता भी दिखाएगी।
देवभूमि की घाटियों से लेकर जौनसार-बावर के पर्वतों तक, अब हर सुर में गूँजेगी “Himalayan Pulse” की धड़कन —
एक ऐसी लय, जो पहाड़ की आत्मा को दुनिया तक पहुँचाएगी।
इस मौके पर उत्तराखंडी सिनेमा से जुड़े संजय सिलोड़ी, रूचि रावत, सोहन चौहान, आशीष नेगी, गोविंद नेगी समेत कई कलाकार उपस्थित रहे।