उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 12 जनपदों में दो चरणों में होगा मतदान

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरिद्वार जनपद को छोड़कर राज्य के अन्य 12 जनपदों में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी करेंगे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक चलेगी। नामांकन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 2 जुलाई को अपने नाम वापस ले सकते हैं।
दो चरणों में मतदान
निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में चुनाव चिन्ह 3 जुलाई को वितरित किए जाएंगे और मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
दूसरे चरण में चिन्ह 8 जुलाई को दिए जाएंगे और मतदान 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।मतगणना 19 जुलाई 2025 को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलों में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।