
देहरादून: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की PCS प्री परीक्षा 2025 एक गलत शब्द की वजह से विवादों में घिर गई। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस विवादित प्रश्न को मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर करने और संशोधित परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा आयोग ने 29 जून 2025 को PCS प्री परीक्षा आयोजित की थी। इसमें प्रश्न संख्या 70 विवाद का केंद्र बना। प्रश्न में राज्य के छठे फूड सेफ्टी इंडेक्स 2024 में प्राप्त अंकों के बारे में पूछा जाना था, लेकिन प्रश्न में “Safety” की जगह गलती से “Security” शब्द लिखा गया था।
याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में दलील दी कि—
-
प्रश्न की भाषा ही गलत है।
-
आयोग ने विकल्प (ग) को सही माना है, जबकि प्रश्न की त्रुटि के कारण यह विकल्प स्वाभाविक रूप से गलत हो जाता है।
-
अभ्यर्थियों को सही उत्तर चुनने का निष्पक्ष अवसर ही नहीं मिला।
हाईकोर्ट ने भी माना कि प्रश्न तकनीकी रूप से गलत था और इसे मूल्यांकन प्रक्रिया से हटाया जाना चाहिए। अदालत ने आयोग को निर्देश दिया है कि विवादित प्रश्न को बाहर करते हुए नया, संशोधित परिणाम जारी किया जाए।
इस फैसले के बाद हजारों अभ्यर्थियों को PCS प्री के परिणाम में बदलाव की उम्मीद है।