उत्तराखंड

उत्तराखंड: प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, छलके आंसू

उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के दौरान उनका दर्द छलक पड़ा और उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, “आज मुझे खुद को साबित करना पड़ रहा है कि मैंने उत्तराखंड के लिए क्या योगदान दिया है।”

प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयान के चलते विवादों में घिरे हुए थे। विधानसभा में पहाड़ियों को लेकर दिए गए उनके कथित बयान पर राज्यभर में भारी विरोध हो रहा था। जनता और विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

रविवार को प्रेमचंद अग्रवाल मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचे और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। अंततः उन्होंने सीएम आवास पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इस्तीफा देते वक्त प्रेमचंद अग्रवाल बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार का माहौल उत्तराखंड में बनाया गया है, उससे मैं बेहद आहत हूं। मैं खुद राज्य आंदोलनकारी रहा हूं। मुजफ्फरनगर कांड के समय मैं दिल्ली आंदोलन में था। ट्रक में बैठकर मुजफ्फरनगर पहुंचा था। आज मुझे अपने योगदान को साबित करना पड़ रहा है, यह बेहद दुखद है।”

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस मुद्दे को सरकार की नाकामी बता रहा है, जबकि समर्थक उनके इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम धामी इस राजनीतिक भूचाल से कैसे निपटते हैं और क्या प्रेमचंद अग्रवाल की इस विदाई के बाद सरकार में कोई और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button