स्पोर्ट्स

Indian Premier league 2025 : विजेता टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से भी ज्यादा इनाम, प्राइज मनी का ऐलान, जमकर होगी धन वर्षा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है। 22 मार्च को लीग का पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्राइज मनी का ऐलान किया है। इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता से भी ज्यादा पैसा मिलेगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए कुल 46.5 करोड़ रुपये के प्राइज पूल की व्यवस्था की है। इस बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये का भारी-भरकम इनाम मिलेगा, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम भारत को मिले 19.41 करोड़ रुपये से अधिक है। रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये से संतोष करना होगा। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। यह राशि आईपीएल को दुनिया की सबसे आकर्षक टी20 लीग में से एक बनाती है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने खिताब जीता था और उसे 19.41 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी। वहीं, आईपीएल 2025 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो इसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से भी आगे ले जाता है। यह अंतर आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता, व्यावसायिक सफलता और बीसीसीआई की वित्तीय ताकत को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button