अल्मोड़ा

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सख्त, महिला मतदान अधिकारी से छेड़छाड़ प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अल्मोड़ा: पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला मतदान अधिकारी के साथ कार चालक द्वारा अश्लील हरकत और मारपीट की घटना पर राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा को आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।

घटना के अनुसार, महिला अधिकारी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थीं, तभी एक कार चालक ने उन्हें ताड़ीखेत तक छोड़ने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूरी तय करने के बाद चालक ने उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट व बदतमीजी की, जिसके बाद महिला ने साहस दिखाते हुए चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में उन्हें चोटें आईं।

आसपास के ग्रामीणों ने महिला की मदद कर पुलिस को सूचना दी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान कर ली गई है। वर्तमान में आरोपी उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button