देहरादून

एलयूसीसी पीड़ितों के समर्थन में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का प्रदर्शन: सरकार से न्याय की मांग

देहरादून – उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व में आज मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता दीन दयाल पार्क पहुंचे, जहां वे एलयूसीसी (लैंड यूज चेंज कैसेज) की शिकार महिलाओं के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित करने पहुंचे थे। यहां अनेक दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही पीड़ित माताओं और बहनों के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया गया।

मोर्चा के पदाधिकारी चित्रपाल साजवान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी न बने तथा इन पीड़ितों की पीड़ा को समझते हुए उनकी जायज मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई करे। साजवान ने सरकार से अपील की कि वह इन महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से ले और न्याय दिलाने की दिशा में तत्काल कदम उठाए।

मोर्चा के वरिष्ठ नेता पूर्ण सिंह रावत ने पीड़ित महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनका हौसला बंधाया। उन्होंने पीड़ित दीप पंवार और अन्य बहनों को आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा उनके साथ खड़ा रहेगा और उनके न्याय की लड़ाई में उनका पूरा साथ देगा। रावत ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर सरकार से मुलाकात करने जाएगा।

एलयूसीसी मामले में फंसी इन महिलाओं की समस्या को लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का यह समर्थन राजनीतिक दलों की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। मोर्चा के नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक इन पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिलता।

इस अवसर पर दीपा पंवार, उमेश नेगी, अरशद अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मोर्चा के इस कदम से एलयूसीसी पीड़ितों में नई उम्मीद जगी है और उन्हें लगता है कि उनकी आवाज अब और मजबूत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button