उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: एडवोकेट प्रभात बिष्ट ने जामटी सीट से भरा नामांकन

टिहरी गढ़वाल:उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के नामांकन के तीसरे दिन आज टिहरी गढ़वाल जिले की देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 38-जामटी जिला पंचायत सीट से एडवोकेट प्रभात बिष्ट ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिला पंचायत कार्यालय नई टिहरी, बौराडी में हुए इस नामांकन के दौरान बिष्ट के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत, मंडल महामंत्री मनोज बागड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी तथा वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता मुरारी सिंह बिष्ट सहित अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्राम सभा पंचर के निवासी एडवोकेट प्रभात बिष्ट क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्यों और तेज तरार छवि के कारण युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी लोकप्रिय हैं। वे वर्षों से छात्रों व आमजन के कल्याण के लिए सक्रिय रहे हैं।
38-जामटी सीट से नामांकित अन्य प्रत्याशियों की तुलना में युवा होने के साथ-साथ राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी होने का लाभ बिष्ट को मिल रहा है। चैनल को दिए गए साक्षात्कार में बिष्ट ने कहा कि जामटी क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी क्षेत्रवासियों को संघर्ष करना पड़ता है। इसी समस्या से व्यथित होकर उन्होंने निर्वाचन में भाग लेने का निर्णय लिया है ताकि सदस्य निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र की जनता की समस्याओं का अपने स्तर पर अधिकतम समाधान कर सकें। बिष्ट का कहना है कि वे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कृतसंकल्पित हैं और विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।