हरिद्वार/देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (बुधवार, 21 जनवरी) से देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गृह मंत्री अगले दो दिन ऋषिकेश और हरिद्वार में रहेंगे, जिसके चलते इन शहरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है।

700 से ज्यादा जवान तैनात गृह मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में वीवीआईपी (VVIP) ड्यूटी को लेकर एक विशेष ब्रीफिंग आयोजित की गई।
अमित शाह का कार्यक्रम: ऋषिकेश से हरिद्वार तक गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे:
-
21 जनवरी (आज): अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे और यहां गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
-
22 जनवरी (कल): गृह मंत्री हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में नवनिर्मित हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, वे उसी दिन हरिद्वार में शांतिकुंज (अखिल विश्व गायत्री परिवार) की ओर से आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे.
- ट्रैफिक प्लान लागू, रूट डायवर्ट वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है ताकि सुरक्षा भी बनी रहे और आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. मुख्य मार्गों पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित या डायवर्ट रहने की संभावना है.