
देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। देहरादून जिले में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क यातायात के साथ-साथ हवाई सेवाएं भी बाधित हो गईं। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर कई उड़ानें तय समय पर नहीं पहुंच सकीं।
सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और मुंबई से देहरादून आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकीं। खराब दृश्यता के चलते इन उड़ानों को या तो रोक दिया गया या वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
देहरादून एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में रविवार शाम से ही घना कोहरा बना हुआ है। सोमवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही, जिसके कारण सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छात्रों को उठानी पड़ी, जिन्हें कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच घर से निकलना पड़ा।
कोहरे की वजह से रविवार शाम जयपुर और मुंबई से आने वाली दो उड़ानों को पहले ही डायवर्ट किया जा चुका है। सोमवार को भी हालात में ज्यादा सुधार नहीं दिखा और क्षेत्र में घना कोहरा बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है और नए साल के आसपास बारिश व पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल कोहरे के चलते लोगों को सतर्क रहने और यात्रा से पहले मौसम व उड़ान स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।