
उत्तराखंड में इन दिनों सूखी ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
मैदानी क्षेत्रों में सुबह और देर रात कोहरे के चलते शीत दिवस जैसी स्थिति बनने के आसार हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है। तापमान में गिरावट के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम सतर्क रहने, कोहरे के दौरान वाहन सावधानी से चलाने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।