
देहरादून: उत्तराखंड में नए साल से ठीक पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 दिसंबर के साथ-साथ 1 और 2 जनवरी को प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते होने की संभावना है।
सोमवार 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी रहने के साथ ही घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। मैदानी इलाकों में लोग सूखी ठंड से परेशान रहेंगे, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। शीत दिवस के चलते खासतौर पर सुबह और देर शाम के समय अत्यधिक ठंड महसूस की जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आएगी, वहीं निचले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बर्फबारी और बारिश के कारण पर्वतीय जिलों में फिसलन बढ़ने, सड़कें बाधित होने और आवाजाही में दिक्कतें आने की संभावना है। ऐसे में चारधाम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि घने कोहरे और शीत दिवस के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय सावधानी रखें और मौसम से संबंधित ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखें।