
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार देर रात से आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पर्वतीय जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं।
बर्फबारी और बारिश के चलते राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर और बढ़ेगा, जबकि सुबह और रात के समय शीतलहर का प्रकोप भी महसूस किया जा सकता है।
मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा के दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने और आवश्यक उपकरण साथ रखने की हिदायत दी गई है।
प्रशासन ने कहा है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत दलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।