
प्रेमनगर
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज व निरंकारीराज पिता की कृपा व आशिर्वाद से Oneness One के तहत शमशान घाट, केहरी गांव, प्रेमनगर, में पौधारोपण का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक बड़े सुन्दर ढंग से सम्पन्न हुआ।
जहाँ प्रेमनगर ब्रांच के मुखी सत्य सिंह पुण्डीर सहित सेवादल के भाई-बहनों ने शिक्षक रोहित ने इस सेवा को बड़ी जीम्मेदारी से निभाया । वृक्षारोपण के साथ-साथ सभी सेवादल ने शमशान घाट की साफ सफाई भी किया। शमशान घाट के कार्यकताओं ने वआस -पास के लोगों ने निरंकारी मिशन की इस निस्वार्थ सेवा को देखकर मिशन की बड़ी प्रशंसा किया।