
बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से सामने आए एक चौंकाने वाले मामले में चार युवकों द्वारा दो नाबालिग किशोरियों के साथ बंद कमरे में की गई मारपीट और गालीगलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस शर्मनाक घटना पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सख्त रुख अपनाया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके से फोन पर बातचीत कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाबालिगों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 16-17 वर्ष की दो किशोरियों को कुछ युवक जबरन मुर्गा बनाकर गालियां दे रहे हैं और बेरहमी से पीट रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि पीड़िताओं के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। शेष दो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही दोनों पीड़ित किशोरियों की काउंसलिंग भी कराई गई है।
आयोग की अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पीड़िताओं की पहचान उजागर करने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया से तुरंत हटाया जाए ताकि उन्हें भविष्य में किसी सामाजिक या मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देती हैं, जिसे किसी भी हाल में रोका जाना चाहिए।
महिला आयोग ने स्पष्ट किया है कि मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।