उत्तराखंड की बेटी लेफ्टिनेंट शिवांगी उनियाल ने रचा इतिहास

देहरादून: उत्तराखंड की धरती ने एक बार फिर नारी शक्ति का परचम लहराया है। डीबीएस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज देहरादून की पूर्व एनसीसी कैडेट एवं सब्सिडियरी यूनिट ऑफिसर शिवांगी उनियाल ने मार्च 2025 में चेन्नई स्थित प्रतिष्ठित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना की एविएशन कोर में लेफ्टिनेंट के गौरवशाली पद पर कमीशन प्राप्त किया है।
वर्ष 2017-2020 बैच की इस प्रतिभावान कैडेट ने अपने एनसीसी कार्यकाल के दौरान अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय सेवा के प्रति अटूट निष्ठा का अनुकरणीय प्रदर्शन किया था। थल सैनिक कैंप जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिविरों में सक्रिय भागीदारी करते हुए उन्होंने हर चुनौती को अवसर में बदला और अपनी योग्यता का लोहा मनवाया।
लेफ्टिनेंट शिवांगी उनियाल की यह असाधारण उपलब्धि केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और दृढ़ संकल्प की गाथा नहीं है, बल्कि यह समस्त एनसीसी कैडेटों और डीबीएस कॉलेज के भावी छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रकाशस्तंभ का काम करेगी। उनकी इस शानदार सफलता पर पूरा कॉलेज परिवार गर्व की अनुभूति कर रहा है और उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
यह उपलब्धि उत्तराखंड की बेटियों की अदम्य इच्छाशक्ति और सामर्थ्य का प्रमाण है तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल है। हम लेफ्टिनेंट शिवांगी उनियाल के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।