ऑपरेशन सिन्दूर’ पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सेना की कार्रवाई को बताया साहसिक और गौरवपूर्ण कदम

देहरादून : भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत की गई जवाबी कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने भी भारतीय सेना की बहादुरी और शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह जवाब देश की बेटियों के सिन्दूर की रक्षा के लिए उठाया गया दृढ़ और जरूरी कदम है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए ताबड़तोड़ हमले से भारत का गौरव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा है।कण्डवाल ने कहा, “हमारी सेना ने आतंक के नेटवर्क को जड़ से हिलाकर रख दिया है। यह जवाब केवल शहादत का बदला नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। पूरा देश सेना के साथ एकजुट है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस साहसिक निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत की सेना दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना जानती है। भारत अब सिर्फ सहता नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता पर चोट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी देता है।कुसुम कण्डवाल ने अंत में कहा, “हमारी प्रार्थनाएँ, समर्थन और आशीर्वाद भारतीय सेना के साथ हैं। यह ऑपरेशन देश के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ है, जिसने यह दिखा दिया कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं रहा।”