उत्तरकाशी: आपदा की मार के बीच भी धराली में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तरकाशी: प्राकृतिक आपदा की विभीषिका के बावजूद उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में देशभक्ति की भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। आपदा की मार से कराह रहे धराली, हर्षिल और मुखबा क्षेत्र के वीर लोगों ने अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे गरिमा और सम्मान के साथ मनाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने धराली आपदा में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज सुबह 9 बजे धराली, हर्षिल और मुखबा में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान के मधुर स्वर गूंजे। आपदा राहत कार्यों में दिन-रात तत्परता से लगे कर्मियों, पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने भी इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया। विकट परिस्थितियों के बीच भी सुरक्षाकर्मियों का यह जज्बा अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने आजादी के इस महान पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद लोगों में देशभक्ति की भावना देखते ही बनती थी। समारोह के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने आपदा में मारे गए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और उनके परिवारजनों के साथ एकजुटता दिखाई।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि चाहे कितनी भी विकट परिस्थितियां हों, देवभूमि उत्तराखंड के लोगों का राष्ट्रप्रेम और एकजुटता की भावना कभी कम नहीं होती। धराली की यह मिसाल पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है कि आपदा के समय भी लोगों ने अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को नहीं भुलाया और देश के तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ फहराया।