
चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर शिवानंदी के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर नीचे आ गिरा और देहरादून जा रहे एक इको वाहन पर आ गिरा। हादसे में नंदा देवी (60) पत्नी गोपाल सिंह, निवासी ग्राम तोरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक महावीर सिंह, यशोदा देवी, शंभूराम और वीरल घायल हो गए।

कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी के अनुसार, इको वाहन चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव से देहरादून जा रहा था, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।