उत्तरकाशी

उत्तरकाशी:धराली में बादल फटने से भारी तबाही, 70 से अधिक लोग लापता

 उत्तरकाशी : धराली गांव में प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है जहाँ बादल फटने से भारी तबाही मची है। पहाड़ी क्षेत्र में अचानक बादल फटने से खीरगंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई,  70 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों द्वारा आज सुबह से ही तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।

 उत्तरकाशी

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा करने का निर्णय लिया है। वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से धराली बाजार, हर्षिल और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर आपदा से हुई व्यापक क्षति का स्वयं निरीक्षण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री धामी से फोन पर संपर्क करके पूरी स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। बातचीत में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पूर्ण गंभीरता और तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

यमुनोत्री घाटी की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है जहाँ लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश जारी है। इस निरंतर वर्षा के कारण यमुना नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। स्याना चट्टी में यमुना नदी और कुपड़ा खड्ड में भारी मात्रा में मलबा, पत्थर और मिट्टी के बहाव ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। परिवहन व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो गई है क्योंकि यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर मलबे के कारण बंद पड़ा है और सड़कों के धंसने से आवाजाही असंभव हो गई है। सभी संबंधित एजेंसियां आपस में तालमेल बिठाकर प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जबकि केंद्र सरकार ने भी हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।

https://www.instagram.com/newsbulletinlive/reel/DM-LG1GORsV/

ये भी पढ़ें…

https://newsbulletinlive.com/cloud-burst-pm-modi-and-home-minister-shah-expressed-deep-condolences-on-dharali-disaster/

https://newsbulletinlive.com/breaking-news-destructive-flood-caused-by-cloud-burst-in-dharali/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button