उत्तरकाशी: यमुना नदी में झील बनने से स्यानाचट्टी जलमग्न, घर-होटल और पुल डूबे, राहत कार्य जारी

उत्तरकाशी: यमुना घाटी के स्यानाचट्टी कस्बे में गढ़गाड़ से आए भारी मलबे और बोल्डरों के कारण यमुना नदी का प्रवाह रुक गया और अस्थायी झील बन गई, जिससे कस्बे का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया। मकान, दुकानें, होटल और स्कूल पानी में डूब गए हैं, यहां तक कि यमुनोत्री हाईवे को जोड़ने वाला मोटर पुल भी जलमग्न हो चुका है।
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आसपास के घरों और होटलों को खाली कराकर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल मौके पर डटे हुए हैं, जबकि लोनिवि, एसडीआरएफ और सिंचाई विभाग समेत कई एजेंसियां झील का जलस्तर कम करने और निकासी का प्रयास कर रही हैं।
पिछले एक घंटे में झील के जलस्तर में करीब 2 फीट की कमी दर्ज की गई है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को राहत और पुनर्वास कार्यों पर विशेष ध्यान देने, झील का चैनलाइजेशन करने और प्रभावित परिवारों को भोजन, राशन, दवाइयां व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।