उत्तराखंड

कांवडिय़ों की गुजरने की वीडियो वायरल 

पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
हरिद्वार। लालपुल के पास रेलवे ट्रैक से कांवडिय़ों की गुजरने की वीडियो वायरल होते ही पुलिस में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल व रेल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और सिंह द्वार से गुरुकुल महाविद्यालय की तरफ जा रहे पटरी के गेट को बंद कराया।जिस समय कांवडि़ए ट्रैक से गुजर रहे थे। उस दौरान दूसरे ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही थी। ऐसे में यदि कोई घटना कांवडिय़ों के साथ घट जाती तो बड़ा मामला हो सकता था। मगर हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों ने तुंरत ही इस घटना को संज्ञान में लिया। श्रावण मास के पहले दिन हरकी पैड़ी से कांवडिय़ां कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो रहे थे। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से होते हुए कांवडिय़ां सिंह द्वार से आर्यनगर होते हुए लालपुल की तरफ जा रहे थे।इस दौरान कांवडिय़ों का एक जत्था सिंह द्वार से सीधे ही नहर पटरी पर गुरुकुल महाविद्यालय से होते हुए रेलवे ट्रैक पार कर हाईवे की तरफ जा चला गया। कांवडिय़ों के रेलवे ट्रैक पर जाने की वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस अधिकारियों को भेज दी। जिसमें  दिख रहा है कि एक ट्रैक पर रेल पथरी की तरफ जा रही है। वहीं पथरी की तरफ से ज्वालापुर आने वाले ट्रैक पर कांवडि़ए जा रहे हैं। वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचते ही एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी व रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत को मौके पर भेजा। इसके बाद दोनों ने मौके पर पहुंचकर सिंह द्वार पटरी को बंद कराया। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांवडिय़ों के रेलवे ट्रैक पर चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सिंह द्वार से पटरी को बंद करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button