
विकासनगर | 2 जनवरी 2026: नए साल के जश्न के दौरान विकासनगर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक होटल में आयोजित पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर तथा पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश पर लाठी-डंडों से मारपीट और गला दबाने का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाए हैं।
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के लेहमन पुल तिराहे के पास स्थित होटल में नए साल की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
हरबर्टपुर पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में आशीष ठाकुर निवासी रामबाग, हरबर्टपुर ने आरोप लगाया कि वह अपने दोस्तों के साथ होटल में आयोजित पार्टी में शामिल होने गया था। आरोप है कि इसी दौरान कांग्रेस पछवादून इकाई के जिलाध्यक्ष संजय किशोर अपने 10 से 15 साथियों के साथ वहां पहुंचे। किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई। तहरीर में गला दबाने का प्रयास किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिसमें खुद के साथ गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली विकासनगर पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।