उत्तराखंड

हल्द्वानी में हिंसक घटना: कार सवार युवकों पर गोलीबारी, दो का सिर फोड़ा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार रात एक गंभीर हिंसक घटना घटी जब बिड़ला स्कूल के पास 20 से अधिक युवकों ने कार में सवार चार युवकों पर जानलेवा हमला किया। रात आठ बजे घटित इस घटना में हमलावरों ने पहले कार को रोका और फिर बाहर निकलने पर गोलीबारी की। भाष्कर बोरा को दो गोलियां लगीं – एक कमर में और दूसरी पैर में, जबकि गणेश दरम्वाल और हरीश मेहरा को ईंटों से मारकर घायल किया गया। चौथा युवक नीरज भगत किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा।

घटना तब हुई जब हल्द्वानी के चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी हरीश मेहरा, भाष्कर बोरा, गणेश दरम्वाल और पंचायतघर निवासी नीरज भगत कार में सवार होकर मुखानी जा रहे थे। बिड़ला स्कूल के पास अचानक दो बाइक सवार युवकों ने कार रोकी और जैसे ही चारों बाहर निकले, छिपे हुए 20-25 हमलावर आकर उन पर टूट पड़े। हमलावरों ने तीन गोलियां दागीं और ईंटों से वार किए, साथ ही कार के शीशे और दरवाजे भी तोड़ दिए।

तीनों घायलों को तुरंत एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल भाष्कर बोरा को बेहतर इलाज के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल में घायलों के परिवारजनों और मित्रों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है और हमलावरों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और कुछ नाम मिले हैं। हालांकि अभी तक कोई तहरीर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button