नेपाल

नेपाल में उग्र प्रदर्शन: सेना ने संभाली कमान, कर्फ्यू लागू

काठमांडू – नेपाल में बीते दो दिनों से जारी उग्र विरोध-प्रदर्शन ने राजधानी सहित कई इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। छात्र सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा इस कदर बढ़ गई है कि कई जगह हथियारबंद प्रदर्शनकारी भी देखे गए हैं।

हिंसक प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद सरकार के कई मंत्री भी अपने पदों से हट गए हैं। जानकारी के अनुसार, कई नेता देश छोड़ने की तैयारी में हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों पर हमला किया और नेपाल संसद व पूर्व प्रधानमंत्री के घर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए नेपाली सेना ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है।

काठमांडू एयरपोर्ट फिर से शुरू

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि हवाई अड्डे पर निलंबित उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान अपनी एयरलाइन से संपर्क में रहें और वैध टिकट व पहचान पत्र साथ रखें।

भारी नुकसान, बढ़ी चिंता

8 सितंबर को संसद भवन में शुरू हुई हिंसा ने काठमांडू समेत कई क्षेत्रों में तोड़फोड़ और आगजनी को जन्म दिया। सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार के इस्तीफे के बावजूद प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button