उत्तराखंडदेहरादून

वायरल स्टंट बना सजा की वजह: मालदेवता में चौपहिया स्टंटबाज़ी पर देहरादून पुलिस की तगड़ी कार्रवाई

देहरादून। मालदेवता क्षेत्र की सड़कों पर चौपहिया वाहनों से किए गए स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने वीडियो में दिख रहे तीन वाहनों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही तीनों चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की गई है।

दिनांक 25 मई 2025 को रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर दो थार और एक सफारी वाहन से खुलेआम स्टंट किए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे कि शहर की सड़कें स्टंट ट्रैक में कैसे तब्दील हो गईं?

पुलिस की सख्त कार्रवाई

एसएसपी देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद रायपुर थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए—

  • वायरल वीडियो की गहन जांच की,

  • वाहनों की पहचान कराई,

  • और तीनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत सीज कर दिया।

सीज किए गए वाहन:

  1. Uk07FA2255 – लाल रंग की थार

  2. UK12D5200 – काले रंग की सफारी

  3. UK07FK3003 – काले रंग की थार

जिनके विरुद्ध हुई कार्रवाई:

  1. अमित गर्ग, पुत्र केवल कृष्ण गर्ग, निवासी 196 ए, राजपुर रोड, देहरादून

  2. ऋतिक, पुत्र कपिल देव पवार, निवासी आईडीपीएल कॉलोनी, ऋषिकेश

  3. मेहुल वर्मा, पुत्र राम वर्मा, निवासी नत्थनपुर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून

देहरादून पुलिस ने यह कार्रवाई कर स्पष्ट कर दिया है कि “सड़कों पर स्टंट का शौक अब भारी पड़ेगा।”
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और वायरल वीडियो बनने की चाहत अब थाने की हवा खिलवा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button