देहरादून में वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून : कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर स्वाध्याय मंदिर में रविवार को वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता-103 का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में णमोकार मंत्र और महावीर प्रार्थना के साथ पंच परमेष्ठी प्रभु का स्मरण किया गया। वीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों ने कविताओं के माध्यम से पंच परमेष्ठी और चौबीस तीर्थंकरों का स्वरूप प्रस्तुत करते हुए पंचम गति सिद्धालय में जाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन और केंद्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जी ने वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता-104 का विमोचन किया।
पाठशाला की अध्यक्षा वीना जी ने अतिथियों का स्वागत किया। उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल जी सहित मुनेन्द्र जी, सचिन जैन, नरेंद्र जी, डॉ संजीव जी, सुभाष जी, मंत्री महेश जी, दिनेश जी, आर के जैन और एस के जैन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 1500 वर्ष पूर्व योगींदु देव द्वारा रचित योगसार ग्रंथ के तीसरे चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गई, दूसरे चरण के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए गए और चतुर्थ एवं अंतिम चरण का साहित्य वितरण हुआ। कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।