
मुंबई: मशहूर संगीतकार एआर रहमान के हालिया बयान के बाद बॉलीवुड और सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है। रहमान ने कुछ समय पहले यह टिप्पणी की थी कि बीते कुछ वर्षों में उन्हें कथित तौर पर ‘कम्युनल बायसनेस’ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें काम मिलने में दिक्कतें आईं। उनके इस बयान के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
अब इस पूरे विवाद पर दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने भी प्रतिक्रिया दी है। 87 वर्षीय अभिनेत्री ने एआर रहमान के बयान पर संयमित और सधा हुआ रुख अपनाते हुए कहा कि यह देश हम सभी का है और यहां शांति और सौहार्द के साथ रहना चाहिए।
वहीदा रहमान ने कहा कि इस उम्र में नकारात्मक बातों पर ध्यान देने से बेहतर है कि देश में आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि कला और कलाकारों को धर्म या किसी अन्य पहचान के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
गौरतलब है कि एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले कुछ वर्षों से उन्हें बॉलीवुड में पहले जैसी सक्रियता नहीं मिल रही है और इसके पीछे उन्होंने माहौल में आए बदलाव की ओर इशारा किया था। उनके इस बयान को लेकर जहां कुछ लोगों ने समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने इसे अनावश्यक विवाद करार दिया।
वहीदा रहमान की प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। लोग उनके बयान को संतुलित, परिपक्व और शांति का संदेश देने वाला बता रहे हैं। माना जा रहा है कि उनका यह बयान मौजूदा बहस के बीच एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश करता है।