
चमोली/उत्तराखंड – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। जहां एक ओर बदरीनाथ धाम, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और रुद्रनाथ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया।
चमोली जिले में मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया, गदेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए, जिससे कई घरों में पानी घुस गया।
सबसे ज्यादा नुकसान खेती को हुआ है। ओलावृष्टि से माल्टा, आड़ू, सरसों और मौसमी सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसान चिंता में हैं क्योंकि फसलें तैयार थीं और अब भारी नुकसान का अंदेशा है।
ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी से मौसम में एक बार फिर ठंडक आ गई है। खासकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई है, जिससे तीर्थयात्रियों को भी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें…
BREAKING NEWS: थराली में आसमानी आफत का कहर, भारी बारिश से मची तबाही