
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनज़र प्रशासन ने देहरादून और पिथौरागढ़ जनपद में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।