
Weather Update/ देहरादून – उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में आफत की स्थिति पैदा कर दी है। मौसम की मार से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है और धार्मिक यात्राएं बाधित हो गई हैं। प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों पर भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं।
केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक
गौरीकुंड से आगे मूसलधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए केदारनाथ की यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है। यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों को भी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।(Weather Update)

यमुनोत्री मार्ग पर फंसे श्रद्धालु
यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली फूलचट्टी-जानकीचट्टी सड़क फूलचट्टी के पास धंस जाने से पूरी तरह बंद हो गई है। इस कारण दोनों तरफ दर्जनों वाहनों में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ श्रद्धालु भी फंस गए हैं। सड़क की यह स्थिति यमुनोत्री की यात्रा को पूरी तरह ठप कर दी है।
श्रीनगर गढ़वाल में घरों में घुसा पानी
श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम के वार्ड संख्या 29 भक्तियाना क्षेत्र में एनआईटी के पास शुक्रवार देर रात भारी बारिश आफत बनकर बरसी। तेज बारिश के कारण दो घरों के अंदर तक पानी घुस गया। स्थानीय निवासी भास्कर रतूड़ी ने बताया कि शनिवार सुबह चार बजे जब उनकी पत्नी उठीं तो कमरे में पानी भरा हुआ था। राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली में रुकावट के कारण बारिश का पानी घरों में घुसा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक राज्यभर में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की भी आशंका है। देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार बताए गए हैं।(Weather Update)
वर्तमान स्थिति में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को मौसम की स्थिति सुधरने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई है।