Weather Update :नैनीताल में बारिश का कहर 9 सड़कें बंद, यातायात ठप

Weather Updateनैनीताल: जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे भारी बारिश के कारण शेरनाला उफान पर आ गया, जिससे हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। पानी के तेज बहाव के कारण हल्द्वानी और सितारगंज की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही रुक गई और नाले के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस ने हाईवे को कार और दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया है। एसओ चोरगलिया राजेश जोशी के अनुसार छोटे वाहनों को चोरगलिया से रूट डायवर्ट करके किच्छा के रास्ते भेजा जा रहा है।
बारिश की मार से कुल 9 सड़कें प्रभावित हुई हैं, जिसमें एक राज्य मार्ग, एक जिला मार्ग और सात ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। भवाली-धानाचूली राज्य मार्ग और अमगढ़ी-पाटकोट जिला मार्ग के साथ-साथ भलौन-सिमली-पातली, कांडा-डौनपरेवा, तल्ला रामगढ़-रातीघाट, बसगांव-जनौली-सकदीनी, डालकोट-पांगकटारा-खलाड़, फतेहपुर-बेल और खैरना-ओड़ाबास्कोट-बेतालघाट ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने इन मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी भेजी है।
पहाड़ियों से गिरते बोल्डर ने स्थिति को और भी खतरनाक बना दिया है। खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे में भुजान के पास कनवाड़ी की पहाड़ी से अचानक पत्थर और बोल्डर गिरने से वाहन चालक और यात्री बाल-बाल बचे। सुबह 11 बजे जेसीबी की मदद से पत्थरों को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। हनुमानगढ़ तीनमूर्ति क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से एक पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
नैनीताल शहर में भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। नैनीझील का जलस्तर 84 फीट पहुंच गया है, जो बीते दो दिनों में एक फुट बढ़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा यात्रियों से अपील की है कि वे बिना जरूरत के यात्रा न करें।