Uncategorized
जेसीबी ऑपरेटर गया खाना खाने तो नोडल अधिकारी खुद लगे जेसीबी से मलबा हटाने

उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना के कारण हुई प्राकृतिक आपदा में स्यूर बांगर ग्राम पंचायत के निवासियों को राहत पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन की तत्परता देखने को मिली है। जखोली विकास खंड के इस आपदा प्रभावित गांव में भारी मलबा गिरने से मुख्य रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
घटना के दौरान जब जेसीबी ऑपरेटर भोजन के लिए गया हुआ था, तो गांव के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए स्वयं जेसीबी संचालित की।
हेल्पर की सहायता से उन्होंने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया और रास्ते को आंशिक रूप से खोलने में सफल रहे। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली और आपातकालीन सेवाओं का आवागमन संभव हो सका।
।