अवैध मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में

देहरादून, 4 मार्च – एमडीडीए (मुसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) द्वारा अवैध मदरसों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, जिससे समुदाय में नाराजगी बढ़ रही है।
एमडीडीए अधिकारियों का कहना है कि जिन मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है, उनके पास निर्माण की स्वीकृति नहीं थी और वे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया और आरोप लगाया कि यह कार्रवाई रमजान के दौरान जानबूझकर की जा रही है।
इस कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कार्रवाई रोकने की माँग की। हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।
प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालात को नियंत्रित करने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
एमडीडीए के अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अवैध निर्माण के खिलाफ है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही किसी भी निर्माण को वैध किया जा सकता है।
इस मुद्दे पर समाज और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने की आवश्यकता बताई जा रही है, ताकि कोई भी पक्ष अन्याय का शिकार न हो और कानून का पालन भी सुनिश्चित किया जा सके।