मुरादाबाद में पति को पत्नी की धमकी: ‘छोड़ दे मुझे, नहीं तो प्रेमी से करवा दूंगी हत्या’, रंगेहाथ पकड़े जाने पर हुआ हंगामा

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मझोला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने पति को यह कहते हुए धमकी दी कि अगर उसने उसे नहीं छोड़ा, तो वह अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा देगी। मामला तब तूल पकड़ा जब महिला को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पति ने पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की शादी दो वर्ष पहले कुंदरकी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी और दोनों की एक बेटी भी है। पति का आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। सूचना मिलने पर जब वह घर लौटा तो पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और दोनों को चौकी ले जाया गया, जहां घंटों चली पंचायत के बाद समझौता कराया गया।
“छोड़ दे मुझे, नहीं तो मरवा दूंगी”
पति का आरोप है कि समझौते के बाद जब दोनों घर लौटे, तो पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसे नहीं छोड़ेगा, तो वह अपने प्रेमी से उसकी हत्या करवा देगी। युवक ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी शादी से पहले ही उस युवक के संपर्क में थी और वह नियमित रूप से किसी से फोन पर बात करती थी।
धमकी के बाद भी नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई
युवक ने जब इस बारे में ससुराल वालों को बताया तो उल्टा उसे ही धमकाया गया कि अगर उनकी बेटी को बदनाम किया, तो दहेज उत्पीड़न का केस करके जेल भिजवा देंगे। इस डर से युवक शांत रहा। लेकिन अब जब मामला खुलकर सामने आया है, तो उसने पुलिस से शिकायत की।
मामले पर मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और दोनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। लिहाज़ा कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।