
गढ़वाल, थलीसैंण: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण विकासखंड अंतर्गत चौथान क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बहुउद्देशीय विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचतोड़ा, पाटो, डडोली तल्ली और सेरामाण्डे गांवों में बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही गणतखाल-डडोली तल्ली-सेरामाण्डे मोटर मार्ग से सेरामाण्डे गांव तक बने नए मार्ग का लोकार्पण कर ग्रामीणों को यातायात सुविधा की सौगात दी।
डॉ. रावत ने धारकोट गांव में जनसंपर्क कर लोगों से संवाद करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और ग्रामीणों से इनका अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डडोली तल्ली का निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवन की प्रगति का जायज़ा लिया और छात्र-छात्राओं से बातचीत कर शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का प्रकाश हर गांव तक पहुंचे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं सुगमता से मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य व केंद्र सरकारें लगातार जनता के हित में कार्य कर रही हैं और इसके प्रत्यक्ष लाभ अब गांव-गांव तक दिखाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने मंत्री के आगमन पर आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों को लेकर संतोष जताया।