प्रतापगढ़: होटल में युवती की गला दबाकर हत्या, तीन युवकों पर बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नया माल गोदाम रोड पर स्थित होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी में एक युवती की गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों—अभिषेक, अभय और आर्यन—के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतका के दादा की तहरीर के आधार पर की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतका होटल में तीनों आरोपियों के साथ आई थी। पुलिस ने होटल स्टाफ से भी पूछताछ की है और होटल के रजिस्टर की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
यह घटना प्रतापगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।