महिलाओं और देवभूमि की छवि धूमिल करने वाले गीत पर महिला आयोग सख्त, गायक पवन सेमवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

देहरादून : उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गायक पवन सेमवाल द्वारा गाए गए एक आपत्तिजनक गीत पर कड़ा रुख अपनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गीत में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा और वेश्यावृत्ति जैसी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर महिला आयोग ने इसे अत्यंत निंदनीय करार दिया है।
आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गायक पवन सेमवाल पर देवभूमि उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि गायक पवन सेमवाल द्वारा गाए गए गीत में कहा गया है कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वैश्यालय और मदिरालय खुल गए हैं”। इस गीत में महिलाओं के प्रति जिस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग किया गया है, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है, जो शर्मनाक और अत्यंत अशोभनीय है।
कुसुम कंडवाल ने कहा कि एक गायक द्वारा इस प्रकार के अभद्र और अपमानजनक गीत के माध्यम से न केवल मातृशक्ति का अपमान किया गया है, बल्कि पूरी देवभूमि की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई गई है। आयोग इस पूरे मामले की घोर निंदा करता है और स्पष्ट करता है कि इस तरह की सोच और व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उन्होंने अंत में यह भी कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर आयोग को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए।