महिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर महिला अपराधों पर रोक की मांग की

देहरादून : उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राज्य में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के संबंध में राज्यपाल महोदय का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
ज्योति रौतेला, जो उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। ज्ञापन में विभिन्न प्रकार के महिला अपराधों का उल्लेख करते हुए सरकार से इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की गई।
यह बैठक महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीतिक चर्चा का हिस्सा है, जहां विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधियों ने संवैधानिक पद पर आसीन राज्यपाल से इस गंभीर सामाजिक समस्या पर हस्तक्षेप की मांग की है।