देहरादून
शुक्रवार को सहारनपुर रोड स्थित होटल एलिसी में इनर व्हील क्लब देहरादून द्वारा ‘कजरी सावन के रंग तीज के संग ‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं ने खूब सज-धज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । लकी ड्रा, तंबोला, रैंप वॉक, डांस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।डांस प्रतियोगिता में मीनाक्षी रावत ने पहला, साक्षी ने दूसरा और सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।तीज क्वीन बनी हैं उमा तोमर ( प्रथम स्थान), अनु गर्ग ( द्वित्तीय स्थान) और प्रीति अग्रवाल (तृतीय स्थान)।रैंप वॉक में लावण्या ने हासिल किया पहला स्थान।